UPSC Civil Services 2017 रिजल्ट जारी,यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

upsc-jobsरायपुर।संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज की प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी हर साल सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन करता है और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को उच्च पद पर नियुक्त किया जाता है। इस बार भी यूपीएससी ने तीन चरणों की इस प्रक्रिया में पहले चरण की परीक्षा प्री परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है। परीक्षा के रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं और आयोग ने लिस्ट जारी की है, जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के नंबर लिखे हैं, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्री परीक्षा प्रक्रिया का पहला चरण है, इसलिए इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैसे देखें अपना रिजल्ट-
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
– वेबसाइट के होम पेज पर वाट्स न्यू में परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हैं।
– इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर खोजकर अपना रिजल्ट देख लें।

                                         परीक्षा के नतीजे 27 जुलाई रात को जारी किए गए थे और इस परीक्षा का आयोजन 18 जून को करवाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 28 अक्टूबर को होना है। इसके लिए डीएएफ (सीएसएम) वेबसाइट पर 17 अगस्त से उपलब्ध होंगे, जिसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2017 है। उसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करके मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में जाएंगे, जिसके प्रदर्शन के माध्यम से आखिरी रिजल्ट तय किया जाएगा। इस बार प्रश्न पत्र में जीएसटी, केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और बेनामी ट्रांजेक्शन से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। साथ ही इस बार प्रश्न पत्र में कई अन्य नए मुद्दों पर सवाल पूछे गए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close