Truecaller 8 एंड्रॉयड ऐप में जुड़े कई फ़ीचर

Shri Mi
3 Min Read

Truecaller_indexट्रूकॉलर ने मंगलवार को अपने एंड्रॉयड ऐप में कुछ बदलाव और नए फ़ीचर का ऐलान किया। नया अवतार ट्रूकॉलर 8 है। कुछ नए फ़ीचर में एसएमएस इनबॉक्स, फ्लैश मैसेजिंग और ट्रूकॉलर पे शामिल हैं। इसके अलावा ट्रूकॉलर ने एयरटेल ट्रूकॉलर आईडी के लिए एयरेटल के साथ साझेदारी का भी ऐलान किया है।अपडेट के बाद इस कॉलर आईडी ऐप में एसएमएस इनबॉक्स का फ़ीचर आया है। इसकी मदद से आप जान सकेंगे कि आपको कौन मैसेज कर रहा है और यह स्पैम मैसेज को फिल्टर कर लेगा। कंपनी का कहना है कि पूरी दुनिया में भेजे जाने वाले एसएमएस मैसेज का 15 फीसदी हिस्सा स्पैम है। इसकी संख्या हर साल 1.2 ट्रिलियन के बराबर है।ट्रूकॉलर 8 एंड्रॉयड ऐप में फ्लैश मैसेजिंग सपोर्ट भी आया है। मान लीजिए कि आप किसी मीटिंग में हैं, या फिर आपातकालीन स्थिति में फंसे हैं। फ्लैश मैसेजिंग की मदद से आप किसी भी ट्रूकॉलर यूज़र को पहले से लिखे मैसेज झट से भेज पाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       इस फ़ीचर के साथ कंपनी ने ई-पेमेंट के बिजनेस में भी कदम रख दिया है। ट्रूकॉलर पे की मदद से आप अपने स्मार्टफोनके ज़रिए सुरक्षित तरीके से पैसे भेज या पा सकेंगे। इस नए फ़ीचर को आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। यूज़र अपनी अलग वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकेंगे। इसके बाद किसी भी यूपीआई आईडी को इस्तेमाल करके आप पैसे भेज या रिसीव कर पाएंगे। आप भीम ऐप के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी पैसे भेज सकेंगे।

                       यह फ़ीचर आईसीआईसीआई और गैर-आईसीआईसीआई ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।ट्रूकॉलर ने एयरेटल ट्रूकॉलर आईडी का भी ऐलान किया। कंपनी ने इसके लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इस की मदद से एयरटेल नेटवर्क से जुड़े फ़ीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र फ्लैश एसएमएस पाएंगे जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि कॉल किस शख्स ने किया है। इससे स्पैम कॉल से बचने की सुविधा मिलेगी।स फ़ीचर को अप्रैल में रोलआउट किया जाएगा और यह एयरटेल नेटवर्क पर सभी फ़ीचर फोन यूज़र के लिए उपलब्ध होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close