सरकार पर दबाव बनाने एकजुट होंगे सभी शिक्षाकर्मी संगठन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

shikshakarmi..बिलासपुर— पंचायत एवं नगर निगम सहायक शिक्षक कल्याण संघ ने प्रदेश के सभी 12 शिक्षाकर्मी संगठन को पत्र लिखा है। रायपुर कलेक्टर स्थित उद्यान में बैठक का आवह्नान किया है। शिक्षक कल्याण  संघ प्रांताध्यक्ष ने बताया कि 22 अक्टूबर रविवार को आयोजित बैठक में सभी संगठनों के बीच एकता स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक दोपहर 11 बजे होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                        पंचायत एवं नगर निगम सहायक शिक्षक कल्याम संघ ने प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों को बैठक के लिए बुलाया है। पत्र में बताया गया है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी संगठनों के बीच एकता का प्रयास किया जाए। बैठक का आयोजन 22 अक्टूबर 2017 रायपुर स्थित कलेक्ट्रेट उद्यान में दोपहर 11 बजे होगा।

                              पंचायत एवं नगर निगम सहायक शिक्षक कल्याण संघ प्रांताध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर बुलाया गया है। लोगों का मानना है कि एक होकर सरकार पर अपनी मांगो को लेकर दबाव बनाए। यदि यह अवसर हाथ से गया तो पांच साल बाद ही आएगा। इस बात को ध्यान में रखकर प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी संगठन प्रमुखों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। बैठक में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के साथ ही सरकार पर दवाब बनाने की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

           भूपेन्द्र बनाफर ने कहा कि बैठक के बाद शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन का एलान किया जाएगा।

close