चकरभाठा में आबकारी टीम की कार्रवाई…शराब समेत पकड़ में आए आरोपी, बरामद मदिरा हरियाणा से लायी गई थी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20171012-WA0042बिलासपुर— आुबकारी विभाग की छापामार टीम ने कार्रवाई कर चकरभाठा से भारी मात्रा में देशी, विदेसी शराब का जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रूपए से अधिक बतायी जा रही है। टीम की कार्रवाई के बाद चोरी छुपके शराब बेचने और खरीदने वालों में हड़कम्प है। शराब का अवैध कारोबार करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              मुखबिर से मिली जानकारी पर आबकारी जिला सहायक उपायुक्त एल.एल.ध्रुव ने आबाकारी छापामार टीम को बोदरी चकरभाठा में कार्रवाई का निर्देश दिया। आबाकारी टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब हरियाणा की है। जिसे स्थानीय लोगों समेत अन्य स्थानों में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन आबकारी टीम की कार्रवाई के बाद शराब के अवैध कारोबारियों के मंसूबोंं पर पानी फिर गया है।

                       जानकारी के अनुसार अाबकारी टीम को हरियाणा में बिकने वाली विदेशी मदिरा रॉयल स्टेग की एक पेटी बोत्तल और एक पेटी अद्धी मिली है। ब्लेंडर प्राइड की 20 नग अद्धि और 75 नग पाव शराब जब्त किया गया है। छापामार कार्रवाई मे शामिल आशीष सिंह ने बताया कि कुल 39 बल्क लीटर शराब बरामद हुई है। शराब का अवैध कारोबार करने वाले दोनों आरोपी रामफल कश्यप और प्रदीप वर्मा के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) ,36 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी बोदरी और चकरभाठा बस्ती के रहने वाले हैं। आशीष सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत तीन लाख रूपयों से अधिक है।

                       आबकारी टीम की छापामार कार्रवाई में उप निरीक्षक आशीष सिंह, पंकज कुजूर, दीपक ठाकुर समेत स्टाफ के अन्य सदस्य शामिल थे।

close