बजट से पहले PM मोदी लेंगे अर्थव्यवस्था का जायजा,अर्थशास्त्रियों की बुलाई बैठक

Shri Mi
1 Min Read

pm-modi-in-indexनईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ अर्थशास्त्रियों की यह बैठक आम तौर पर बजट के पहले होती है।पिछले साल भी बजट के पहले प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की थी। नोटबंदी का फैसला लागू किए जाने के प्रभावों का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2017 में भी अर्थशास्त्रियों की बैठक बुलाई थी।2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का यह आखिरी बजट होगा, जिसे 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। पीएम की इस बैठक में करीब 30 से अधिक अर्थशास्त्री शामिल होंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे




इसके अलावा इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, वाइस चेयरमैन राजीव कुमार, आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख विवेब देबरॉय और अन्य मौजूद रहेंगे।माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान अमिताभ कांत और राजीव कुमार नीति आयोग की तरफ से किए गए काम का विस्तृत ब्योरा देंगे।प्रधानमंत्री इस बैठक में अर्थव्यवस्था के हालात का विस्तृत जायजा भी लेंगे।




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close