निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…अपोलो के चिकित्सक देंगे परामर्श…सुगर लेबल की होगी जांच

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

PNBबिलासपुर—बैंकर्स क्लब एआईपीएनबीओए और अपोलो के संयुक्त प्रयास से पीएनबी दयाालबंद में 8 अक्टूबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बीएमआई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेबल की जांच होगी। शिविर में निशुल्क ईसीजी जांच के अलावा योग्य डाक्टर मरीजों को परामर्श भी देंगे। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे के बीच किया जाएगा। शिविर में बैंक कर्मचारियों के परिजनों के साथ ही जनसामान्य लोग भ निशुल्क परामर्श का लाभ उठा सकते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक और अपोलो के चिकित्सक ने बताया कि आज देश के कमोबेश सभी घरों में सुगर और ब्लड प्रेशर का मरीज होना सामान्य सी बात हो गयी है। करीब 50 फीसदी आबादी में सुगर का पाया जाना बड़ी बात नहीं रह गयी है। सुगर की वजह आनुवांशिक कारणों के अलावा असामान्य दिनचर्या भी है।

                             चिकित्सकों ने बताया कि शुगर को नियमित स्क्रीनिंग होना जरूरी है। संतुलित आहार से सुगर से काफी हद तक बचा जा सकता है। योग एक्सरसाईज भी नियमित होना चाहिए।  ऐसे खाद्य पदार्थों से बचा जाए जिसमें सुगर की बहुतायत हो। इन तमाम बीमारियों को दूर करने के लिए कम से कम 20 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 45 मिनट पैदल चलना भी जरूरी है।

close