ODF मे पेंड्रा को राज्यपाल देंगे पुरस्कार

Shri Mi
2 Min Read

swacch_bharat_missionरायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घोषणा के अनुरूप दो अक्टूबर 2019 तक देश को स्वच्छ भारत बनाने के दिशा में उपलब्धि हासिल कर रही है।इसी कड़ी में 26 जनवरी 2017 को 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के कई जिलों के 23 और विकासखण्डों को खुले में शौच मुक्त(ओ.डी.एफ.)विकासखण्ड घोषित किया जाएगा।बता दे कि इसके पहले प्रदेश में दो जिला धमतरी और मुंगेली सहित 33 किकासखण्ड, पांच हजार 339 ग्राम पंचायत और साढे़ नौ हजार गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत खुले में शौच मुक्त होने वाले 23 और नये  विकासखण्डों को राज्यपाल बलराम जी दास टंडन के हाथों  गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी के समारोह में सम्मानित किया जायेगा। अब प्रदेश में दो जिला, 56 विकासखण्ड और 10 हजार से अधिक गांव खुले में शौच मुक्त हो जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                         स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गणतंत्र दिवस पर जिन 23 विकासखण्डों को सम्मानित किया जाएगा इनमें बालोद, बेरला, शंकरगढ़, राजपुर, बलरामपुर, बलोदाबाजार, बोड़ला, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, बसना, पेण्ड्रा, तिल्दा, घरघोड़ा, छुईखदान, लखनपुर, अंबिकापुर, सीतापुर, मैनपाट, उदयपुर, रामानुजनगर, धमधा, दुर्ग और गरियाबंद शामिल है। इन ब्लॉको के जनपद पंचायत अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सम्मान ग्रहण करेगे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close