अरुण जेटली बोले-बड़े कर्जदारों से पैसा वसूली बड़ी चुनौती

Shri Mi
1 Min Read

Arun_Jaitleyपुणे।वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि बैंकों की कर्ज वसूली न होने का प्रमुख कारण बड़े कर्जदार हैं जो ऋण वापस नहीं करते। पुणे जिला केन्‍द्रीय सहकारी बैंक के शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर एक समारोह में श्री जेटली ने कहा कि इनसे पैसा वसूलना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। उन्‍होंने कहा कि कृषि या छोटे व्‍यापार की ऋण वसूली की समस्या कम है। मुद्रा योजना में भी ऋण न चुकाने वालों की संख्‍या बहुत कम है।

                              जेटली ने कहा कि सरकार पहली बार इन बड़े कर्जदारों को दिवालिया घोषित करने के कदम उठा रही है ताकि इनसे ऋण वसूला जा सके और उस पैसे को ग्रामीण विकास के कार्यों में लाया जा सके।आज अगर दो-तीन लाख करोड़ रुपया हर साल का देश के ग्रामीण क्षेणों में हम अर्न डालने की स्थिति में होते हैं तो कोई ताकत नहीं है कि इन क्षेत्रों की पूरी तस्वीर बदल सके और जो रोज की चुनौती आती है वह अपने आप में कमजोर हो सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close