छत्तीसगढ़:दो स्कूली बच्चों के बनाए कम्प्यूटर एप्लीकेशन को मिला इंटरनेशनल अवार्ड

Shri Mi
2 Min Read

2534-award_schoolरायपुर।छत्तीसगढ़ के दो स्कूली बच्चों द्वारा तैयार कम्प्यूटर एप्लीकेशन को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस एप्लीकेशन को तैयार करने वाले छात्र राजधानी रायपुर के भारतीय विद्या भवन स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल ने स्कूल के प्राचार्य अमिताभ घोष के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कलमंत्रालय में मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल और स्कूल के प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह मुख्यमंत्री को श्रेष्ठ अग्रवाल ने बताया कि महामारी के नियंत्रण और बचाव के उपायों पर उनके द्वारा तैयार किए गए कम्प्यूटर एप्लीेकेशन ‘एपेडेमिक बिफोर इट किल्स यू’ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कम्प्यूटर एप्लीकेशन को उन्होंने स्कूल की एक छात्रा समृद्धि के साथ मिलकर तैयार किया है।देश के 18 हजार सी.बी.एस.सी. स्कूलों की राष्ट्रीय स्पर्धा में उनके कम्प्यूटर एप्लीकेशन को चुना गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                         पिछले साल 22 से 25 दिसम्बर को पुणे में इनिशिएटिव फॉर रिसर्च एवं इनोवेशन इन साइंस (आई.आर.आई.एस.) नेशनल फेयर ने इस एप ग्रेड जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही साथ उन्होंने इस साल 14 से 19 मई तक अमेरिका के लास एंजेलिस में आयोजित ‘इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (आई.एस.ई.एफ.) में भारत का प्रतिनिधित्व किया।इस साइंस मेले में उनके कम्प्यूटर एप्लीकेशन को स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close