नया रायपुर मे हाउसिंग बोर्ड के मकानो को खरीदेगा सामान्य प्रशासन विभाग

Shri Mi
1 Min Read

78E27AFD637CA6F90199B7F89A5A4744रायपुर।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के नया रायपुर में बनाए 728 आवासीय प्रकोष्ठ भवनों को सामान्य प्रशासन विभाग से खरीदा जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रालय में गृह, वित्त,  राजस्व एवं सामान्य प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में गृह निर्माण मण्डल के आधिपत्य भूमि को राजस्व अभिलेख में शीघ्र दर्ज कराने पर विचार किया गया, जिससे हितग्राहियों को राज्य शासन की फ्री-होल्ड योजना का लाभ मिल सके।बैठक में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण, लंबित भूमि आवंटन प्रकरणों का निराकरण, पिरदा रायपुर में निर्मित आवासीय प्रकोष्ठ एवं स्वतंत्र भवनों को छत्तीसगढ़ पुलिस हॉऊसिंग बोर्ड द्वारा क्रय करने और जगदलपुर के नियानार एवं नगरनार में एन.एम.डी.सी. के लिए प्रस्तावित आवासीय योजना के लिए भूमि आवंटन के संबंध में चर्चा की गई।

                                               बैठक में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने प्रस्तुतिकरण के जरिये मण्डल के कार्यो की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मण्डल की अधिनियम के तहत तीन साल पूर्ण होने के बाद 103 कॉलोनियों में से 26 कॉलोनियों को प्राधिकरणों-निकायों को हस्तांतरित कर दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close