ज्यादा रेट में दारू बेच रहे 8 सेल्समैन की नौकरी गई,पुलिस में भी कम्पलेंट

Shri Mi
2 Min Read

aabkari_mahasamundबिलासपुर।सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर द्वारा जिले के मदिरा दुकानों से प्राप्त शिकायतों पर विदेशी मदिरा दुकान  सिरगिट्टी, लिंगियाडीह, लिंकरोड, सेंदरी, व्यापार विहार व देशी मदिरा दुकान सेंदरी का नियमित जांच के दौरान निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय व पानी मिलाकर शराब बेचते पाया गया।इन मदिरा दुकानों में पदस्थ सुपरवाईजर व विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                          विदेशी मदिरा दुकान सिरगिट्टी के आनंद कुमार राउत व तुलसी राम कौशिक, विदेशी मदिरा दुकान लिंगियाडीह केे राजेश्वर सिंह, विदेशी मदिरा दुकान सेंदरी के मनोज यादव, विदेशी मदिरा दुकान लिंकरोड बिलासपुर केे पुष्पेन्द्र चन्द्रा, विदेशी मदिरा दुकान व्यापार विहार के राकेश देवांगन व अविनाश कुमार रात्रे तथा देशी मदिरा दुकान व्यापार विहार केे राकेश देवांगन व अविनाश कुमार रात्रे तथा देशी मदिरा दुकान सेंदरी केे आशीष सूर्यवंशी व लव कुमार सूर्यवंशी के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में धारा 151 के तहत् प्रतिबांधात्मक कार्यवाही के साथ इन कर्मचारियों को सेवा से मुक्त किया गया है।

                         सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि मिलावटी शराब विक्रय एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय के विरूद्ध मदिरा दुकानों की निरंतर जांच जारी रहेगी तथा प्रकरण प्रकाश में आने पर दुकानों के विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close