सरकार और मंत्री मोहले निशाने पर,युवा कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20180108-WA0003मुंगेली(आकाशदत्त मिश्रा)।7 दिन के अल्टीमेटम के बाद युंवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहले के निवास का घेराव करने की तैयारी की।जिसपर तत्काल प्रशासन से सक्रियता दिखाते हुए युंका की भीड़ को कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपने के लिए राजी किया।वही दूसरी तरफ पुलिसिया चाक चौबंद की व्यवस्था इतनी तगड़ी कर दी कि कोई भी प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट ना पहुच सके। नगर हित और छात्रहित से सम्बंधित 13 सूत्रीय मांगों पर अड़े युंका कार्यकर्ताओ के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी मंच साझा करते दिखे।युंका के मंच से भिलाई नगर के महापौर युंका राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खरसिया विधायक उमेश पटेल, के नेतृत्व में युंका जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया की पूरी ब्रिगेड ने राज्य सरकार और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले पर निशाना साधते हुए जमकर नारेबाजी की।

युंका कार्यकर्ताओ के हुजूम ने जब कलेक्टोरेट की तरफ अपना रुख किया तब मौके पर मौजूद पुलिस के बल से जमकर धक्का मुक्की हुई।इस दौरान पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए लगभग 45 कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर गाड़ियों में भरकर सतनाम भवन रवाना कर दिया।बता दे कि मौके पर एसडीएम ने युंका के ज्ञापन को स्वीकार किया।

अंधी बहरी सरकार…
युंका का नेतृत्व करने पहुचे खरसिया विधायक एवं युंका प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को गूंगे बहरो की सरकार कहा।साथ ही उमेश ने आईजी पवन देव के आरोप सिद्ध होने के बावजूद कारवाही किये जाने के बजाए प्रमोशन दिए जाने की बात पर सरकार को निरंकुश और तानाशाही सरकार बताया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close