Moody’s ने 14 साल बाद भारत की रेटिंग बढ़ाई,नोटबंदी-GST को कहा फायदेमंद

Shri Mi
2 Min Read

63-moodys_5नईदिल्ली।गुजरात चुनाव से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार के लिए राहत की खबर है। विश्व की टॉप रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज ने बॉन्ड की ‘सॉवरेन रेटिंग’ में भारत के स्थान को बीएए3 से सुधार कर बीएए2 का दर्जा दे दिया है।साथ ही आगामी संभावनाओं को ‘सकारात्मक’ से बढ़ाकर ‘संतुलित’ का दर्जा दिया है।इससे पहले अमेरिकी सर्वे एजेंसी ‘प्यू’ ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय नेता बताया था। प्यू ने अपने सर्वे में कह चुका है कि कि पीएम मोदी जिस दिशा में देश को आगे लेकर बढ़ रहे हैं उससे 10 में से 7 लोग खुश हैं।बहरहाल, मूडीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि सरकार की ओर से उठाए गए कदम से देश में व्यापार का माहौल अच्छा होगा और इससे उत्पादन भी बढ़ेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा माहौल से विदेशी और घरेलू निवेश भी बढ़ने की संभावना है और इससे स्थायी और मजबूत विकास की ओर से देश बढ़ेगा।मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि हाल के कदम कर्ज में बढोतरी के जोखिम को कम करेंगे।मूडीज ने कहा है कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों का प्रभाव दिखने में अभी समय लगेगा हालांकि, इससे निकट भविष्य पर जरूर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे देशों के मुकाबले भविष्य में भारत की विकास की संभावनाएं कहीं ज्यादा हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close