जोगी ने दी आंदोलन की धमकी..न्यायिक जांच के लिए बनाया दबाव…सरकार पर लगाया तरफदारी का आरोप

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

jogi..रायपुर— छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रमुख ने बालको राखड़ डैम टूटने और राख बहकर हसदेव नदी के पानी प्रदूषित हो जाने को साजिश बताया है। जोगी ने पूरे मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि राकढ़ बांध पूरी तरह भरा हुआ था। बालको प्रबंधन के पास और अधिक उत्पाद किए गए राखड़ को रखने के लिये जगह नहीं थी। षड़यंत्र कर भारी बारिश के दौरान राखड़ बांध को तोड़कर राखड़ को दोंदरो नाला में बहाया गया है। दोदरी नाला के रास्ते राखड़ हसदेव नदी में भेज दिया गया। जोगी ने कहा कि 540 मेगावाट और 1200 मेगावाट के नये विद्युत प्लांट से उत्पादन होने वाले राखड़ के लिये बालको प्रबंधन में किसी जगह को चिन्हित किया है। इसे जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

जोगी ने कहा कि समूचे कोरबा क्षेत्र विशेषकर आजाद नगर, परसाभांठा, बेलगरी नाला क्षेत्र के रहवासियों को लगातार प्रदूषित हो रही हसदेव नदी के पानी के कारण निस्तारी को लेकर बड़ी समस्या हो गई है। यहां के लोग लगातार आंदोलन कर है। उनकी समस्याओं के लिये किये जा रहे आन्दोलन को मैंने समर्थन दिया है। राज्य शासन से लगातार बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने की मांग मैने कई बार किया है। बावजूद इसके राज्य सरकार कोरबा क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा बालको प्रबंधन को ज्यादा तरजीह दे रही है।

जोगी ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल न्यायिक जांच की घोषणा करे। वे खुद कोरबा क्षेत्र के लोगों के आन्दोलन का नेतृत्व कर बालको के खिलाफ एक बड़ा जन आन्दोलन करेंगे।

close