छत्तीसगढ़ में भारत नेट योजना का पहला चरण नवंबर में पूरा होगा

Shri Mi
2 Min Read

8DDE1C77966BDF3CC6246D9F99516D3Aनईदिल्ली।छत्तीसगढ़ में महत्वाकांक्षी भारत नेट योजना का प्रथम चरण हर हाल में नवम्बर माह तक पूरा कर लिया जायेगा । यह आश्वासन मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ आयोजित एक बैठक में दिया।उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रथम चरण का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नवंबर तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लें। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की एक विशेष परिस्थिति है और ऐसे में विकास की योजनाओं को तीव्र गति से राज्य के दूरस्थ इलाकों तक पहुंचाने और नक्सल विरोधी अभियान की सफलता के लिए भी निर्बाध और उच्च गुणवत्ता की दूरसंचार व्यवस्था का होना अति आवश्यक है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि भारत नेट योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पुरानी तकनीक के स्थान पर नयी रिंग टेक्नालॉजी को अपनाएंगे तो इससे प्रभावी संचार तंत्र स्थापित करने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे इस संदर्भ में आगामी बैठक में विचार कर निर्णय लेंगे।

                    डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारत नेट के प्रथम चरण में चार हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को उच्च गुणवत्ता की कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार माना की दुरूह परिस्थितियों में भी दूरसंचार विभाग ने सरगुजा और बस्तर के दूरस्थ इलाकों में भी 460 टेलिकॉम टॉवर स्थापित करने का कठिन कार्य पूरा किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रथम चरण का कार्य नवंबर माह में पूरा हो जाएगा और दूसरे चरण का कार्य भी तेजी से प्रारंभ किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close