बिलासपुर नगर निगम का दावा,स्वच्छता मे हम तीसरे नंबर पर

Shri Mi
2 Min Read

nagar nigam 1बिलासपुर।भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय, के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 दिसम्बर अंत में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य से देश व्यापी सर्वेक्षण के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास अभिकरण,द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त नगरीय निकायों के मध्य स्वच्छता सर्वेक्षण किया  जा रहा है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी नगरीय निकायों की 15 नवम्बर की स्थिति में रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें परीक्षण एवं तैयारियों के आंकलन पश्चात नगर पालिक निगम,बिलासपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।इस रैंकिंग में नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन (ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन), निष्ठा एप के माध्यम से उपस्थिति, निजी एवं सार्वजनिक शौचालय, खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.), स्वच्छता एप के उपयोग आदि कार्यो की बदौलत बिलासपुर निगम को बढ़त हासिल हुई  है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                अगले चरण में निकाय की रैंकिंग में और सुधार के प्रयास नगर निगम द्वारा किये जा रहे है ताकि और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। इस अवसर पर महापौर किशोर राय ने निगम के स्वच्छता अभियान में आम जन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी सहयोग की अपील की ताकि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में हम उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close