IMPS-NEFT ट्रांजेक्शन चार्जेज भी हो सकते है फ्री

Shri Mi
2 Min Read

sbi3_660_051515114746_052015070521♦नेट बैंकिंग के चार्जेज मे भी हो सकती है कमी
नईदिल्ली।नोटबंदी के माध्यम से ब्लैक मनी के खिलाफ मुहिम के साथ-साथ मोदी गवर्नमेंट डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए भी ज़रूरी कदम उठा रही है।इसी क्रम में वित्त मंत्रालय ने गुरूवार को सरकारी बैंकों से नेट बैंकिंग पर लगने वाले चार्जेज में कमी कमी करने के लिए कहा है।नए आदेश के अनुसार जल्द ही IMPS और NEFT के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन पूरी तरह फ्री करने की बात कही गई है। मिनिस्ट्री ने बैंकों से कहा कि IMPS और UPI के जरिए पेमेंट्स के चार्ज खत्म होने चाहिए।

                                           RBI के नियम के अनुसार फ़िलहाल NEFT के जरिए 1,000 रुपये से अधिक के फंड को ट्रांस करने पर चार्ज लगता है।RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) के नियमों के मुताबिक 10,000 रुपये तक के एनईएफटी ट्रांसफर में 2.5 रुपये की फीस लगती है। 10,000 से 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर करने में 5 रुपये चुकाने होते हैं। वहीं, 1 से 2 लाख रुपये भेजने के लिए 15 रुपये चुकाने होते हैं। 2 लाख से अधिक की राशि स्थानांतरित करने के लिए 25 रुपये फीस कटती है। इसके अलावा सर्विस टैक्स भी चुकाना होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close