जोगी ने पेश किया अंतिम जवाब..कहा…न्यायालय पर विश्वास..सातवीं बार भी मिलेगी जीत..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

high_court_visualबिलासपुर–हाईपावर कमेटी रिपोर्ट को चुनौती देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट के डबल बेंच में अंतिम सुनवाई हुई। अजित जोगी की जाति मामले में लम्बे बहस के बाद सुनवाई की कार्यवाही पूरी हो चुकी है।  हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              मालूम हो कि अजित जोगी ने हाईपावर कमेटी रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चैलेन्ज किया था। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और छानबीन समिति में जाति के मुख्य शिकायतकर्ता संतकुमार समेत शासन की तरफ लम्बी सुनवाई हुई। संबधितों ने जाति मामले से जुड़े तमाम पहलुओं और साक्ष्यों के साथ अपने तर्क किया। सभी की सुनवाई के बाद मंगलवार को अजित जोगी के वकील राहुल त्यागी ने अंतिम जवाब पेश किया। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस टी.बी. राधाकृष्णन और जस्टिस शरद गुप्ता की डबल बेंच में पूरी हुई।

अंतिम जवाब के बाद जाहिर की खुशी

 पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने कहा प्रसन्नता है कि प्रकरण पर हमने अपना अंतिम जवाब पेश कर दिया है। न्यायलय ने अंतिम निर्णय के लिए स्वीकार कर लिया है। मुझे न्याय पालिका पर विश्वास है। अब से पहले 6 बार मेरे जाति को न्यायलय से न्याय मिला है। इस बार भी न्याय मिलेगा और जीत भी होगी।

close