अमित जोगी के खिलाफ क्रिमिनल कोर्ट ऑफ कंटेन्प्ट—समीरा के आवेदन पर— राहुल और शैलेन्द्र को भी नोटिस

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

high_court_visualबिलासपुर—-अमित जोगी के खिलाफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा की चुनाव याचिका आज न्यायाधीश गौतम भादुड़ी के कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईपावर कमेटी अध्यक्ष रीना बाबा साहब कंगाले का अमित जोगी के वकील राहुल त्यागी ने प्रति परीक्षण किया। इसी के साथ रीना बाबा साहब कंगाले की प्रति परीक्षण की कार्यवाही पूरी हुई।समीरा पैकरा के वकील सतीशचंद्र वर्मा से कोर्ट ने किसी और गवाह को पेश करने के बारे में जानकारी मांगी। वर्मा ने केन्द्रीय गृह सचिव एन.सी.गोयल को बुलाये जाने की बात कही।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 इसके पहले समीरा पैकरा के वकील ने 13 सितम्बर को रीना बाबा कंगाले के द्वारा कोर्ट में ज़िरह के दौरान दिये गए बयान को सार्वजनिक किए जाने को कोर्ट के सामने रखा। आज भी रीना बाबा के प्रतिपरीक्षण के दौरान दिए गए बयान को कोर्ट में अजीत जोगी के जाति के प्रकरण में 14 सितम्बर को मुख्य न्यायाधीश टी बी राधाकृष्णन  और न्यायाधीश शरद गुप्ता के डबल बेंच में पेश किया गया।

                      समीरा पैकरा के वकील ने बयान सार्वजनिक किए जाने पर दुख जाहिर करते हुए मामले को गौतम भादुड़ी के कोर्ट में रखा। वर्मा ने कहा कि मामला कोर्ट ऑफ़ क्रिमिनल कंटेम्प्ट का बनता है। समीरा के आवेदन को  कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अमित जोगी और सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल त्यागी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट वकील शैलेंद्र शुक्ला को क्रिमिनल प्रोसीडिंग के तहत नोटिस जारी कर कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। मामले  की  आगे अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।

close