GST से स्मार्टफोन,सीमेंट,मेडिकल उपकरण होंगे सस्ते

Shri Mi
2 Min Read

gst_file_march♦जीएसटी की दरें 1 जुलाई से लागू होनी है
नईदिल्ली।
जीएसटी काउंसिल ने कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी टैक्स की दरें पिछले हफ्ते तय कर दी हैं।अब सरकार की ओर से कहा गया है कि वे स्मार्टफोन खरीदने वालों, विभिन्न प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों और सीमेंट की कीमतें टैक्स के लागू होने के चलते कम हो जाएंगी. यानी, 1 जुलाई को जीएसटी पूरे देश में लागू होने के बाद आपको ये चीजें अपेक्षाकृत सस्ती पड़ेंगी। इसके अलावा पूजा सामग्री को जीएसटी की ‘nil’ कैटिगरी में रखा गया है।स्मार्टफोन पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगती है और वैट भी जोड़ा जाता है।ऐसे में आपके हाथ में जब एक स्मार्टफोन पहुंचता है तो उसकी कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि वह किस राज्य में खरीदा गया. प्रति राज्य इसकी अंतिम कीमत अलग अलग हो सकती है और इसमें 5 फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक अंतर हो सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया- अभी स्मार्टफोन पर एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर टैक्स की वास्तविक दर 13.5 फीसदी से ज्यादा हो जाती है। जीएसटी काउंसिल ने स्मार्टफोन हैंडसेट पर 12 फीसदी की दर से ही टैक्स लगाने का फैसला किया है।सीमेंट को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा।अभी सीमेंट की एक बोरी पर विभिन्न करों को मिला दें तो यह 31 फीसदी बैठती है।मेडिकल इंस्ट्रूमेंट पर औसतन समेत मेडिकल डिवाइस पर अभी कुल मिलाकर 13 फीसदी से भी ज्यादा की दर से टैक्स लगता है।प्रस्तावित जीएसटी के मुताबिक आयुर्वेदिक दवाओं समेत सभी दवाओ पर 12 फीसदी की टैक्स दर रखी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close