सरकार ने दी सफाई, नहीं बंद होगी 8% ब्याज वाली सेविंग बॉन्ड्स

Shri Mi
2 Min Read

Arun_Jaitleyनईदिल्ली।केंद्र सरकार ने भारत सरकार के सेविंग बॉन्ड्स को बंद किए जाने संबंधी की खबरों को खारिज कर दिया है।आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्रा गर्ग ने आज कहा कि भारत सरकार 8 फीसदी ब्याज वाले सेविंग बॉन्ड्स स्कीम को बंद नहीं कर रही है बल्कि इसे 7.75 फीसदी की ब्याज वाले बॉन्ड्स से रिप्लेस कर रही है।गौरतलब है कि सोमवार को भारत सरकार के सेविंग बांड्स 2003 की सदस्यता 2 जनवरी से बंद करने की घोषणा की खबर आई थी।गर्ग ने ट्विटर पर कहा, ‘8 फीसदी ब्याज वाली सेविंग योजना, जिसे आरबीआई बॉन्ड के नाम से जाना जाता है, को बंद नहीं किया जा रहा है। 8 फीसदी वाले स्कीम को 7.75 फीसदी वाली सेविंग बॉन्ड स्कीम से रिप्लेस किया जा रहा है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरबीआई के ये बॉन्ज उच्च ब्याज दर के कारण छोटी और फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में काफी लोकप्रिय हैं।इन बांड्स की अवधि 6 साल होती है तथा न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये का किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है। इसमें छमाही आधार पर ब्याज प्राप्त करने का विकल्प है और ये केवल फिजिकल फार्म में ही उपलब्ध हैं तथा किसी स्टॉक एक्सचेंज पर ये सूचीबद्ध नहीं है तथा इनका कारोबार नहीं किया जा सकता है।इन बांड्स पर मिलने वाले ब्याज पर मामूली कर लगता है। इसलिए ये बांड्स वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन पर निर्भर लोगों के बीच तय आय के कारण काफी लोकप्रिय थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close