महापौर पहुचे कंपनी गार्डेन,एक्यूप्रेशर ट्रैक की वॉल खराब मिलने पर ठेकेदार को लगाई फटकार

Shri Mi
2 Min Read

garden_mayor_inspection_indexबिलासपुर।महापौर किशोर राय ने शनिवार को पंडित दीनदयाल और विवेकानंद उद्यान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने वहाँ बन रहे एक्यूप्रेशर ट्रैक की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने देखा कि एक्युप्रेशर ट्रैक की वॉल गुणवत्ताहीन बनी हुयी है इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये ठेकेदार को तुरंत वॉल को ठीक कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही गुणवत्तायुक्त काम के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नागरिकों के लिये एक्युप्रेशर ट्रैक, फ्लावर बेल्ट, ओपन जिम, योग स्थल का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
यह भी पढे ट्रक के साथ फरार पंजाबी युवक गिरफ्तार,बीती रात दिया था घटना को अंजाम..रतनपुर पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले और फिसलपट्टी भी लगायी जायेगी। सुबह की सैर पर आने वाले नागरिकों की सेहत के लिये उन्होंने वहां पर फ्रेश हर्बल जूस और अन्य स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री की दुकानों को समय पर खोलने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के प्रभारी सदस्य अंजनी लक्ष्मी नारायण कश्यप, कार्यपालन अभियंता राकेश चौबे, सुभ्रत कर, ललित त्रिवेदी, मृदुभाषी पाटनवार, जनकार्य प्रभारी उमेश चंद्र कुमार, मोनू रजक उपस्थित रहे।




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close