नीति आयोग के सलाहकार पहुंचे दन्तेवाड़ा के एजुकेशन सिटी जावंगा

Shri Mi
1 Min Read

_20171119_225701रायपुर।भारत सरकार के नीति आयोग के सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास पर एजुकेशन सिटी जावंगा का अवलोकन कर इस आदिवासी बहुल ईलाके में शिक्षा के लिए किये जा रहे सार्थक प्रयासों को सराहा और इसे निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए कहा । उन्होने इस दौरान एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था एवं सकम  इत्यादि शिक्षा संस्थानों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और बच्चों के समग्र व्यक्तिव विकास के लिए किये जा रहे सकारात्मक सोच  के साथ क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

.

इस मौके पर उन्होंने इन संस्थानों में अध्ययन करने वाले बच्चों से रूबरू होकर पढ़ाई सहित आवासीय सुविधा एवं अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और बच्चों को पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर उन्हे उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार, सीईओ जिला पंचायत डॉ गौरव सिंह के अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close