स्वयं सेवक बनाएंगे 200 मीटर नहर..पेंड़ो पर करेंगे निवास..नशामुक्ति के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20171213-WA0011बिलासपुर—-सीएमडी महाविद्यालय एनएसएस छात्रों की टीम नेवसा में सात दिवसीय शिविर में शिरकत कर श्रमदान करेगी। इस दौरान एनएसएस के छात्र 200 मीटर लम्बी नगर का निर्माण करेंगे। इसके अलावा सभी स्वयंसेवक आस पास 11 गांवों में घूम-घूम कर नशा मुक्ति का संदेश देंगे। एनएसएस छात्रों को विधि सेवा प्राधिकरण परिवार ने शुभकामनाएं दी है। महाविद्यालय एनएसएस संयोजक डॉ.पी.एल.चन्द्राकर ने बताया कि सभी छात्र डॉ.कमलेश शुक्ल और परमानंद पटेल के मार्गदर्शन में श्रमदान के अलावा अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                सीएमडी महाविद्यालय एनएसएस छात्रों को नेवसा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर में भाग लेने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इन सात दिनों एनएसएस के छात्र समाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएंगे। ग्रामीणों को श्रम साधना का मत्र भी देंगे।

                     शिविर के लिए रवाना होने से पहले महाविद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सीएमडी चेयरमैन संजय दुबे समेत विधि सेवा प्राधिकरण परिवार के सदस्य न्यायधीश विवेक तिवारी, न्यायधीश अभिषेक शर्मा,न्यायधीश श्वेता श्रीवास्तव, न्यायधीश शैलेश शर्मा और महाविद्यालय के प्राचार्य डी.के.तिवारी ने संबोधित किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने एनएसएस छात्रों को हरी झण्डी दिखाकर नेवसा के लिए रवाना किया।

            सीएमडी एनएसएस संयोजक डॉ.पी.एल.चन्द्राकर ने बताया कि नेवसा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी स्वयंसेवक ग्रामीणों के बीच जन जागरण अभियान चलाएंगे। डॉ.कमलेश शर्मा और परमानंद पटेल के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवक 200 मीटर नहर का निर्माण भी करेंगे। नहर बन जाने से आदिवासियों की चालिस एकड़ भूमि सिंचित दायरे में आ जाएगी। सभी छात्र ग्राम पंचायत गोबरीपाट, शिवतराई, नेवसा, लिटिया,पटेल और करखा समेत 11 गावों में नशा मुक्ति के खिलाफ विशेष अभियान में हिस्सा लेंगे।

           चन्द्राकर के अनुसार शिविर का आयोजन सघन वन क्षेत्र में किया गया है। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक पेड़ों पर मचान बनाकर निवास करेंगे।

close