सीएम रमन ने किया मुंगेली के किसानो को 75 करोड़ के धान बोनस का ऑनलाइन वितरण

Shri Mi
4 Min Read

cm_in_mungeli_tiharमुंगेली(आकाशदत्त मिश्रा)।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय मुंगेली में हुए बोनस तिहार में जिले के विकास के लिए जनता को लगभग 191 करोड़ 66 लाख रूपए के 60 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी।सीएम ने इनमें से 16 करोड़ 38 लाख रूपए के 21 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्याें का लोकार्पण और 175 करोड़ रूपए के 39 नये स्वीकृत निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। सीएम ने मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित बोनस तिहार में 48 हजार से ज्यादा किसानों को लगभग 75 करोड़ रूपए के धान बोनस का ऑन लाइन वितरण किया। वहीं उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दो हजार से ज्यादा हितग्राहियों को एक करोड़ रूपए की अनुदान सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। इनमें से गरीब परिवारों की एक हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी दिया गया। मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यों में चार करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से निर्मित सर्किट हाउस, एक करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से चन्द्रखुरी-सोनपुरी मार्ग पर आगर नदी पर निर्मित पुल, ग्राम तरकीडीह, ग्राम सकेत, मर्राकोना और ग्राम बदरा (ठा) में निर्मित हाईस्कूल भवन (प्रत्येक की लागत 49 लाख 75 हजार रूपए),  डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र और लगभग 67 लाख रूपए की लागत से धरमपुरा में निर्मित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भवन भी शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                         उन्होंने बोनस तिहार में ग्राम डिंडौरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए 39 लाख रूपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष, बैगाकापा हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए लगभग 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष, अखरार हायर सेकेण्डरी स्कूल में लगभग 43 लाख रूपए की लागत से और राम्हेपुर (एन) हायर सेकेण्डरी स्कूल में 30 लाख रूपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष, मुंगेली में 38 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुलिस नियंत्रण कक्ष का भी लोकार्पण किया। डॉ. सिंह के हाथों इस अवसर पर ग्राम सरिसताल, फरहदा, कोना और ग्राम खुड़िया की नल-जल प्रदाय योजनाओं  का लोकार्पण भी हुआ।

                                          डॉ सिंह ने बोनस तिहार में जिन कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें मुंगेली में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पॉलीटेक्निक भवन, एक करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 50 सीटर पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, एक करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले 50 सीटर प्री पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन और लगभग 93 लाख रूपए की लागत की मुंगेली आवर्धन जल प्रदाय योजना की पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार का कार्य भी शामिल हैं। डॉ. रमन सिंह ने बोनस तिहार में 18 करोड़ 82 लाख की पथरिया व्यपवर्तन सिंचाई योजना की मुख्य नहर की लाइनिंग,  छह करोड़ की लागत से मनियारी नदी पर लाटा में और 5.83 करोड़ रूपए की लागत से अमलीकापा में बनने वाले एनिकट का भी भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

                                         समारोह में खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, कृषि और जल संसाधन मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर, लोकसभा सांसद लखनलाल साहू, संसदीय सचिव सर्वश्री तोखन साहू और राजू सिंह क्षत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी औरथा अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close