बेरोजगार हुआ ठगी का शिकार…मध्यप्रदेश से आया था कालरी में नौकरी करने…मामला दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20171113-WA0036बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस में कालरी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी का नाम कलीम खान है। कलीम ने बताया कि वह मध्यप्रदेश में उमरिया जिला के पाली थाना क्षेत्र मेढ़की का रहने वाला है। कलीम के अनुसार कालरी प्रबंधन ने उमरिया से बिलासपुर बुलाया था। नौकरी लगाने के नाम पर सोमवार को 9 हजार रूपए लेकर फरार हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      सिविल लाइन थाना में उमरिया निवासी एक व्यक्ति ने ठगी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित का नाम कलीम खान है। पुलिस को कलीम खान ने बताया कि मध्यप्रदेश में उमरिया जिला का रहने वाला है। 3 नवम्बर को मेरे मोबाइल नम्बर पर 7693061686 से काल आया। कालर ने बताया कि आमांडाड स्थित जमीन के एवज में कालरी प्रबंधन ने नौकरी देने का फैसला किया है। इसलिए उसे बिलासपुर आना होगा।

               कलीम ने पुलिस को बताया कि मैं कालर के अनुसार सोमवार को बिलासपुर पहुंचा। फोन पर मुझे बताया गया कि  सरकंडा स्थित इंदिरा बिहार पहुंचु। स्टेशन से सीधे सरकंडा स्थित इंदिरा बिहार कालोनी गया। एक गाड़ी में मुझे बुलाकर बैठाया गया। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपने परिचय में कालरी प्रबंधक एसपी मरावी बताया ।

                 पुलिस को दिए जानकारी में कलीम ने गाड़ी का नम्बर CG-10-N-1222 बताया है। कलीम के अनुसार तथाकथित प्रबंधक ने गाड़ी से मुझे कमिश्नर कार्यालय लाया। मुझसे 9 हजार रूपए नगद लिया। रूपए लेने के बाद उसने कहा कि मंत्री से मिलकर आता हूं। इसके बाद वह आया ही नहीं।

             कलीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नसर सिद्धीकि ने बताया कि आरोपी को को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

close