छत्तीसगढ़ ने ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांच में बनाया कीर्तिमानः ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ ने दिया सर्टिफिकेट

Chief Editor
3 Min Read

blood recordरायपुर।  विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से साढ़े छह लाख से अधिक लोगों का एक साथ एक ही दिन ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांच कर रिकार्ड हासिल करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव  सुब्रत साहू, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट ग्रहण किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था द्वारा सभी जिलों से ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांच की दस्तावेज, फोटोग्राफ और वीडियो क्लिपिंग के पुष्टि के बाद एक सप्ताह के अंदर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांच की गयी। 27 जिलें के प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 6 लाख 68 हजार 204 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें सबसे अधिक बिलासपुर जिले ने 72 हजार 32 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग किए है। जिलेवार आकड़े बालोद 7228, बलरामपुर 6920, बेमेतरा 5252, दंतेवाड़ा 3013, धमतरी 31673, दुर्ग 32923, गरियाबंद 31044, जांजगीर 21519, जषपुर 40502, कवर्धा 5414, कोेण्डागांव 9381, कोरिया 9577, महासमुंद 34606, रायगढ़ 15650, रायपुर 43156, सुकमा 4823, सूरजपुर 7420, सरगुजा 35563, कांकेर 26516, कोरबा 51482, बिलासपुर 72032, नारायणपुर 2653, रायगढ़ 15444, राजनांदगांव 51014, सुकमा 4823, बीजापुर 8511 तथा बस्तर 34094 व्यक्तियों को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की स्क्रीनिंग की गयी है। जिला बस्तर ने दिए गए लक्ष्य 33600 को पार करते हुए उनके द्वारा 34094 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। इसके लिए प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों, 27 जिला अस्पतालों, 171 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र, 790 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों्र, 3027 उप स्वास्थ्य केन्दो्र तथा 36 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रदेश व जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का भी सहयोग लिया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close