डा. रमन बोले -अगले 15 साल भी विपक्ष में ही रहेंगे कांग्रेसी

Chief Editor
3 Min Read

raman_singh_newबिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के लोग सिर्फ झण्डा- बेनर लेकर विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उनका कोई काम नहीं रह गया है। कांग्रेसी पिछले 15 साल से विपक्ष में है और लगता है कि आने वाले 15 साल तक वे विपक्ष में ही रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसानों को धान का बोनस देने के लिए प्रदेश सरकार की  योजना की शुरूआत के लिए बिलासपुर आए डा. रमन सिंह ने ये बातें संवाददाताओँ के सवालों के जवाब देते हुए कहीं। उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस के लोग जगह-जगह विरोध कर रहे हैं – इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। इस पर डा. रमन ने कहा कि लगता है कांग्रेस को लोगों को बोनस नहीं लेना है। कांग्रेसी आज यह बताएं कि उन्होने किसानों के लिए किया क्या है। क्या उन्होने किसानों का धान खरीदा….. क्या उन्होने बिजली में किसानों को राहत दी….क्या उन्होने  कभी किसानों को बोनस दिया है। आज झण्डा-बैनर लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका सिर्फ यही काम रह गया है। पिछले 15 साल से विपक्ष में हैं और आने वाले 15 साल तक फिर विपक्ष में ही रहेंगे।

संवाददाताओँ से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने ओडीएफ घोषित होने पर बिलासपुर के महापौर को बधाई दी। साथ ही कहा कि आवास योजना में बिलासपुर जिले का काम काफी अच्छा रहा है। उन्होने बताया कि किसानों को बोनस देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 सौ करोड़ की योजना शुरू की है। इसके पहले दिन बिलासपुर में 75 हजार से अधिक किसानों के खाते में सीधे 108 करोड़ से अधिक की राशि बोनस के रूप में जमा की गई है। साथ ही 150 करोड़ से अधिक की योजनाओँ के शिलान्यास और भूमिपूजन किए गए हैं। जिनमें हितग्राही मूलक और रोजगारमूलक योजनाएं हैं।इसका लाभ आगे चलकर लोगों को मिल सकेगा।उन्होने बताया कि उज्जवला योजना में छत्तीसगढ़ ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है। पिछले साल 75 हजार लोगों को गैस सिलेण्डर-चूल्हा दिया गया था। इस साल 1 लाख 10 हजार लोगों को दिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि बिलासपुर और सरगुजा को जल्दी ही घरेलू हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।

close