BSNL के 2000 मॉडम पर वायरस का अटैक,ऐसे बदले अपना पासवर्ड

Shri Mi
2 Min Read

24_08_2016-bsnlसीजीवाल।सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों से कहा है कि वो जल्द से जल्द अपने मॉडम का डिफॉल्ट सिस्टम पासवर्डस बदल दें। जानकारी मिली है कि इस हफ्ते बीएसएनएल के एक सेक्शन पर मालवेयर अटैक हुआ है। इस अटैक से कंपनी के ऐसे करीब 2000 ब्रॉडबैंड मॉडम प्रभावित हुए हैं जिनका डिफॉल्ट पासवर्ड “admin” बदला नहीं गया था। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ हालात से मोटे तौर पर निपट लिया गया है। हम ग्राहकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने पासवर्ड तुरंत प्रभाव से बदल लें। पासवर्ड बदलने के बाद वे ब्राडबैंड के इस्तेमाल को लेकर चिंतित नहीं हों।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मालवेयर हमले का असर बीएसएनएल के कोर नेटवर्क, बिलिंग या अन्य प्रणाली पर नहीं हुआ। अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि अटैक के दौरान मालवेयर यूजर्स के पासवर्ड बदल रहा था और प्रभावित हुए मॉडम में लागिन नहीं हो पा रहा है। यह हमला इस हफ्ते की शुरुआत में हुआ था। श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल कॉल सेंटर के जरिए भी यूजर्स को अलर्ट कर रहा है और उन्हें जरूरी कदम उठाने की सलाह दे रहा है।

कैसे बदलें Broadband का पासवर्ड:
– सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर में जाकर http://192.168.1.1/ टाइप करें और एंटर दबाएं
– यहां आपको यूजरनेम और वर्तमान पासवर्ड डालना होगा। (बीएसएनएल में डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड “admin” होता है।)
– पासवर्ड बदलने के लिए यहां सिक्योरिटी टैब में जाकर अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close