सीएम बंगले की काटेंगे बिजली..आप नेताओं ने कहा..मंत्रियों पर लाखों का बिल बाकी…घोटाले का करेंगे पर्दाफाश

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर– आम आदमी पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर का बिजली कनेक्शन काटने का एलान किया है। आप नेताओं ने बताया कि 30 दिसम्बर तक सीएम निवास का लाखों रूपए का बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बंगले का बिजली कनेक्शन काट देंगे। प्रेसवार्ता में आप नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री बिजली तिहार मना रहे हैं। लेकिन खुद और उनके मंत्री लाखों रूपए बिजली किराया सालों से नहीं दिया है। मात्र पांच सौ रूपए बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर गरीबों की लाइट काट दी जाती है। इसके पहले आप नेताओं ने स्टेट बैंक कलेक्टर ब्रांच पहुंचकर बिजली बिल भुगतान के लिए लोन मांगा। आवेदन नहीं लिए जाने पर सरकार के खिलाफ आप नेताओं ने नारेबाजी की।

.

                       पत्रकारों से आप नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री समेत मंत्रीमंडल के कई मंत्रियों ने सालों से लाखों रूपए का बिजली भुगतान नहीं किया है। जबकि गरीबों की बिजली कुछ सौ रूपयों के लिए काट दिया जाता है। सीएम और उनके मंत्री घूमघूम कर बिजली तिहार मना रहे हैं। लेकिन खुद के घर का बिजली बिल का भुगतान करने से बच रहे हैं। सौरभ निर्वाणी, जसबीर सिंह और अनिल सिंह बघेल ने बताया कि जल्द ही प्रदेश सरकार की कथनी और करनी का भेद आम आदमी पार्टी खोलने वाली है। आप नेताओं ने बताया कि दिल्ली में बिजली पैदा नहीं होती। लेकिन बिजली बिल दर बहुत कम है। जबकि छत्तीसगढ़ में बिजली पैदा भी होती और दुसरे राज्यों को भी दी जाती है। बावजूद इसके यहां बिजली बिल का दर बहुत अधिक है। इसकी वजह क्या है खुलासा जल्द ही किया जाएगा।IMG20171214142156

              निर्वाणी,जसबीर और अनिल ने बताया कि सरकार कम्पनियों से पैदावार से ज्यादा बिजली खरीदती है। आनलाइन आंकड़ों के अनुसार कम्पनियां जितनी बिजली पैदा करती है उससे दो तीन गुना अधिक बिजली सरकार इन्ही कम्पनियों से खरीदती है। जो किसी भी सूरत में सम्भव नहीं है। एक कम्पनी से उत्पादन से कई गुना अधिक बिजली खरीदा ही नहीं जा सकता है। आप नेताओं ने बताया कि सरकारी कम्पनियों की कई यूनिटों को जानबूझकर बंद कर दिया गया है। ऐसा सिर्फ निजी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।

               आप नेताओं ने बताया कि जब दिल्ली में बिजली सस्ती हो सकती है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो सकती। क्योंक देश में सर्वाधिक बिजली का उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है। बावजूद इसके यहां के लोगों को बिजली के लिए भारी भुगतान करना पड़ रहा है।

बिल भुगतान के लिए आवेदन

               इसके पहले आप नेता बिजली बिल भरने के लिए स्टेट बैंक कलेक्टर ब्रांच में लोन का आवेदन दिया। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बिल भुगतान के लिए लोन देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बाद आप कार्यकर्ता बैंक से निकलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान लोकसभा बिलासपुर अध्यक्ष जसीबर सिंग, सचिव ईश्वर चंदेल,यूथ विंग अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी,कोषाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय,ठाकुर दिलदार सिंह,सूर्यकांत निर्मलकर, चन्द्रकुमार कश्यप,विनय जायसवाल,हरीश चंदेल, लक्ष्मी टंडन, समेत अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

close