नकली सोना देकर लिया असली नोट…नटवर लाल की पुलिस को तलाश..बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— प्लेटेड सोना को असली बताकर ग्राहक ने मणप्पुरम बैंक को एक लाख 88 हजार का चूना लगाया है। बैंक अब ग्राहक को तलाश रही है। शिकायत के बाद नकली गोल्ड पर लोन लेने वाले नटवर लाल को  पुलिस भी सरगर्मी से पता साजी कर रही है। मामला महाराणा प्रताप चौक स्थित मणप्पुरम बैंक का है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दावा है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। यह जानते हुए भी लोन लेने वाले ने बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा किए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     सिविल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणप्पुरम बैंक शाखा प्रबंधक ने शिकायत की है कि एक ग्राहक ने प्लेटेड सोना जमा कर बैंक को 1 लाख 88 हजार का चूना लगाया है। महाराणा प्रताप चौक स्थित मणप्पुरम शाखा प्रबंधक इमान हुसैन ने लिखित शिकायत में बताया है कि अमित कुमार नाम का एक व्यक्ति 10 अक्टूबर 2017 को डेढ़ ग्राम सोना गिरवी रखकर बैंक से 1 लाख 88 हजार रूपए लोन लिया। अमित ने लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज भी जमा किए। लेकिन बाद में बैंक प्रबंधन ने पाया कि अमित कुमार ने बैंक में प्लेटेड सोना गिरवी रखकर लोन लिया है। जब बैंक ने जमा किए दस्तावेजों के आधार पर अमित की पतासाजी की गयी तो सारे कागजात फर्जी पाए गए हैं।

                                  पुलिस ने भी शाखा प्रबंधक की तरफ से पेश किए गए दस्तावेज के आधार पर ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन अमित कुमार नाम का कोई आदमी नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि लोन लेने वाले व्यक्ति ने बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा किये है। दस्तावेज के अनुसार अमित कुमार के पिता का नाम विष्णु कुमार है। पता ठिकाना मंदिर चौक विनोबानगर बताया है। जबकि विनोबानगर में मंदिर चौक नाम की कोई जगह ही नहीं हैं। बावजूद इसके आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

close