रायगढ़ में डा.रमन बोले- 2018 के चुनाव में पत्ता साफ होने का डर अभी से कांग्रेसियों के चेहरे पर

Chief Editor
3 Min Read

raigarh bonusरायगढ़ । बोनस तिहार में शामिल होने रायगढ़ आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कांग्रेस के लोगों को जमकर आड़े हाथों लिया। सथ ही सवाल किया कि जब तक कांग्रेस की सरकारें रहीं किसानों की बेहतरी के लिेए कौन से कदम उठाए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डा. रमन सिंह ने बोनस तिहार के मंच से कहा कि जब तक किसानों के लिए धान के बोनस की घोषणा नहीं की गई थी , तब तक कांग्रेस के लोगों के चेहरों पर चमक थी। लेकिन जैसे ही बोनस का एलान हुआ उनके चेहरे फ्यूज बल्ब की तरह हो गए। उनके चेहरे की चमक गायब हो गई। यदि किसान खुश हो रहा है तो कांग्रेसियों को भी खुश होना चाहिए। लेकिन वे दुखी हो रहे हैं। उन्हे जैसे अभी से लगने लगा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पत्ता साफ होने वाला है। डा. रमन सिंह ने कहा कि 2003,2008 और 2013 में किसानों ने भाजपा की सरकार बनाई और सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है।

उन्होने कांग्रेस को याद दिलाया कि उनकी भी सरकार रही है। लेकिन किसानों के लिए क्या किया। उस समय भी पैसा था मंत्री थे। मगर मुश्किल से किसानों का 6-7 लाख मि.टन धान खरीदा जाता था। जिसमें भुगतान के लिए किसानों को चक्कर लगाना पड़ता था। बिजली और सोसाइटी की हालत कैसी थी। आज वही लोग किसानों के हितैषी बनकर नारे लगा रहे हैं। किसानों के लिए जो कुछ भी किया है, वह बीजेपी की सरकार ने किया है।कांग्रेस के समय किसानों को बाढ़ी (कर्ज)  लेकर बीज का इंतजाम करना पड़ता था। आज किसानों को सरकार बीज मुहैया करा रही है। उन्होने कहा कि रायगढ़ में बोनस तिहार में शामिल होते हुए हिसाब पर नजर पड़ी तो ज्यादातर कांग्रेस के लोग नजर आए। उन्होने सवाल किया कि क्या कांग्रेस के लोग बोनस नहीं लेंगे या बोनस लेकर भी नारे लगाते रहेंगे। उन्होने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं , वहां पर धान खरीदी करने और बोनस वांटने  की पहल कांग्रेसियों को करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बतायाकि सहकारी सोसाइटियों को मजबूत बनाने के लिए दो स्तरीय व्यवस्था बनाई जा रही है। जिससे अब सोसाइटी के बाद सीधे अपेक्स बैंक की व्यवस्था होगी। उन्होने रायगढ़ जिले के सारंगढ़, खरसिया, बरमकेला , पत्थलगांव और धरमजयगढ़ में अपेक्स बैंक की नई शाखाएं खोलने की जानकारी दी।साथ ही किसानों महिलाओँ के लिए चलाई जा रही योजनाओँ का ब्यौरा दिया।डा. रमन सिंह ने कई बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए गांव-गरीब की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की।

 

close