जोगी की जाति मामले में अगली सुनवाई अब 19 सितंबर को

Chief Editor

high court cgबिलासपुर । हाईकोर्ट में गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में सुनवाई हुई। अजीत जोगी ने हईपावर कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए याचिका पेश की है। जिस पर सुनवाई के दौरान नंद कुमार साय, समीरा पैकरा और संत कुमार नेताम की ओर से दलील पेश की गई। उनका कहना था कि मामले में अजीत जोगी ने अपनी जाति को लेकर जो प्रमाण पेश किए हैं, वे प्रमाणित नहीं है।इस स्थिति में जोगी के दस्तावेजों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  इस पर न्यायालय ने अजीत जोगी को प्रमाणित प्रति पेश करने कहा । और मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 सितंबर मंगलवार की तारीख तय की है।

close