चुस्त होंगी जल आपूर्ति की समस्या

cgwallmanager
2 Min Read

amaragrawalरायपुर। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने शहरी इलाकों में जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा करने अपने निवास में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को पीने के पानी की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता टी.जी. कोसरिया को निर्देश दिए कि ऐसे सभी नगरीय निकायों का चिन्हांकन करें जहाँ पर जल प्रदाय योजनाएं पूर्ण तो हो चुकी हैं, परन्तु फिर भी किसी कारणवश वहां पर शत प्रतिशत जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन कारणों का पता लगाकर 30 अक्टूबर तक एक प्रभावी कार्य योजना बना कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजें ताकि जल्द से जल्द इन सभी नगरीय निकायों में जल आपूर्ति की समस्या का समाधान किया जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

amaragrawal - Copy                              उन्होंने बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि युद्ध  स्तर पर कार्य कर जल आवर्धन की सभी प्रगति रत योजनाओं को पूरा कर नगरीय विकास विभाग को हस्तांतरित करें। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव आर पी मंडल, संचालक डॉ रोहित यादव सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय विकास  विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

close