सोशल मीडिया के जरिए शिक्षा का स्तर सुधारने की पहल

Chief Editor
2 Min Read

social media

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सोशल मीडिया में अभिनव पहल शुरू की है। ऐसे व्यक्ति और समाजसेवी संस्थाएं जो अपने स्तर पर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं, वे फेसबुक और ट्वीटर में अपने सुझाव और अनुभव मुख्यमंत्री के साथ साझा कर सकते हैं। इसके लिए वे अपने फेसबुक अथवा ट्वीटर अकाउंट में #ShikshaMitra के साथ अपने अनुभव और सुझाव भेज सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले तथा अच्छे सुझाव देने वाले व्यक्ति अथवा समाजसेवी संस्थाओं को ’शिक्षा मित्र’ से सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जनभागीदारी पर आधारित है, जिसमें मुख्यमंत्री स्वंय स्कूलों में जाकर शिक्षा की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश के सभी मंत्री, पंचायत और नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी भी स्कूलों में जाकर शिक्षा गुणवत्ता की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के अलावा ऐसे व्यक्ति अथवा संस्थाएं जो अपने स्तर पर बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं, वे सोशल मीडिया में#ShikshaMitra  के साथ मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ सकते हैं।

 

close