समय के साथ चलना होगा कोल कंपनियों को

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Finance Department Press photo 07-10-15बिलासपुर—एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में निदेषक वित्त ए.पी. पण्डा की अध्यक्षता, मुख्य महाप्रबंधक पी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक वाई.वी. सुब्बाराव और मुख्य प्रबंधक एम.के. गुप्ता की उपस्थिति में ’’इण्डियन अकाउंटिंग स्टैन्डर्स मार्चिंग टू इंटरनेशनल अकाउंटिंग’’ पर सेमीनार का अयोजन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      कार्यक्रम में एसईसीएल समेत कम्पनी के विभिन्न कोयला क्षेत्रों, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड और अन्य सहयोगी कम्पनियों के 70 से अधिक अधिकारी शामिल हुए ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पण्डा ने कहा कि इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडन्स वर्तमान समय में, ग्लोबलाइजेशन की आवश्कता है । उन्होंने कहा कि अकाउंटिंग तथा टैक्सेशन से संबंधित सम-सामयिक परिवर्तनों से अधिकारीगण अपने आपको अपडेट रखें ।

       कारपोरेट अकाउंट्स के इस कार्यक्रम में – ’’इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडन्स आर मेंडेटरी फार द कम्पनी विद इफेक्ट पर भी चर्चा की गयी । कार्यक्रम में पी.सी. सैनी उप प्रबंधक, रोषन कुमार पाठक , वैभव अग्रवाल सहायक प्रबंधक और नवीन कुमार सहायक प्रबंधक ने संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे ।

close