अतिक्रमण के खिलाफ आत्मदाह की कोशिश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG_20150930_153307बिलासपुर— उस्लापुर स्थित लोको ट्रेनिंग सेन्टर के पीछे अतिक्रमण अभियान के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। तहसीलदार की सूचना पर पुलिस ने आत्मदाह के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना में मामला दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   जानकारी के अनुसार ताम्रध्वज साहू उस्लापुर स्थित लोको ट्रेनिंग सेंटर के पीछे पिछल 10 साल से नजूल की जमीन पर घर बनाकर रहता है। साहू ने बताया कि वह आटो चालक है। अपने दो बच्चों समेत पत्नी का भरण पोषण करता हूं। उसने बताया कि बिना नोटिस के उसके घर को राजस्व विभाग तोड़ने लगा। मैने समय की मोहलत मांगी और खुद से सामान हटाने को कहा लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी।

                       ताम्रध्वज ने बताया कि यदि मुझे सरकार मोहलत दे तो वह अपने घर के सामान को हटा लेता। लेकिन नायब तहसीलदार ने मौका नहीं दिया। जिससे परेशान होकर वह खुद पर मिट्टी डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसने बताया कि जिस जमीन पर अभी घर बनाकर रहता है उस पर केश चल रहा है। बावजूद इसके प्रशासन उसे हटाना चाहती है।

                   नायब तहसीलदार की शिकायत पर ताम्रध्वज को परिवार समेत थाना लाया गया है। मामले की विवेचना चल रही है।

close