मानिसक चिकित्सालय को इलाज की जरूरत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

R_CT_RPR_547_27_NIRIKSHAN_VIS_VISHAL_DNGबिलासपुर—मानसिक रोगियों के इलाज के लिए बना बिलासपुर का स्टेट मेंटल हास्पिटल इन दिनों अतिरिक्त मरीजों का दवाब को झेल रहा है। स्थिति ऐसी है कि यहां इलाज के लिए 100 बेड  हैं लेकिन 120 मरीजों का यहां इलाज चल रहा है। पर्याप्त बेड की सुविधा ना होने पर मरीजों के देखभाल में परेशानी आ रही है । व्यवस्था से मजबूर मरीजों को जमीन पर लेटाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      मालूम हो कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 70 से अधिक घुमन्तू मानसिक रोगियों को पहले से ही यहां बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया गया है। कभी मरीजों को तरसने वाला मानसिक रोग चिकित्सालय अब शहर और आसपास के क्षेत्रों  से लगातार मानसिक रोगियों के पहुंचने से दबाव में आ गया है। लिहाजा हास्पिटल प्रशासन बेड और संसाधन की कमी के कारण नये मरीजों के इलाज में लाचारी जाहिर कर रहा है।

close