राजेश टोप्पो नए डीपीआर होंगे

cgwallmanager
1 Min Read

mantralaya 1

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश सुकुमार टोप्पो, आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ संचालक जनसम्पर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजेश सुकुमार टोप्पो द्वारा पदभार ग्रहण करने पर गणेश शंकर मिश्रा, आयुक्त आबकारी एवं पदेन सचिव वाणिज्यिक-कर (आबकारी एवं पंजीयन) विभाग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेज कार्पोरेशन तथा सचिव जनसम्पर्क एवं आयुक्त जनसम्पर्क केवल आयुक्त जनसम्पर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद के प्रभार से मुक्त होंगे। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। इस आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय से जारी कर दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन) से कल जारी एक आदेश में आलोक अवस्थी संयुक्त सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आलोक अवस्थी के पदभार ग्रहण करने पर सुश्री श्रुति सिंह प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, संचालक ग्रामोद्योग तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर तथा संयुक्त सचिव ग्रामोद्योग विभाग केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के प्रभार से मुक्त होंगी। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे।

close