सोशल मीडिया मे जनता से रु-ब-रु होंगे मुख्यमंत्री

cgwallmanager
2 Min Read

2921

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो अब हर महीने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर नये-नये विषयों में आम जनता के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। उनका यह कार्यक्रम लाइव होगा। पहला कार्यक्रम इस महीने की 26 तारीख को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सवेरे 11 बजे से 12 बजे तक जनता द्वारा फेसबुक क्यू एण्ड ए में हैजटेगरमनकनेक्टस (  #Raman Connects) के साथ पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। इस महीने का विषय कौशल उन्नयन (स्किल डेव्हलपमेंट) होगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में इस कार्यक्रम के लिए बनाए गए विशेष पोस्टर हैजटेगरमनकनेक्टस (#Raman Connects) का अनावरण किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा तथा मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रजत कुमार भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का यह मासिक कार्यक्रम नये विषयों पर केन्द्रित रहेगा। उल्लेखनीय है कि देश में पहले भी कई केन्द्रीय मंत्रियों ने फेसबुक के माध्यम से लोगों से संवाद स्थापित किया है, लेकिन ऐसा करने वाले डॉ. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो फेसबुक क्यू एण्ड ए के माध्यम से लोगों के सवालों का जवाब देंगे। आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे अपने सुझाव 19 सितम्बर से 26 सितम्बर तक हैजटेगरमनकनेक्टस ( #Raman Connects) में पोस्ट करें। कौशल उन्नयन से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाज मुख्यमंत्री से फेसबुक पर पूछे जा सकेंगे।

close