रायगढ़ में चक्रधर समारोह गुरूवार से

Chief Editor
3 Min Read

chakradhar

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार 17 सितम्बर को गणेश चतुर्थी और रायगढ़ के महान संगीतज्ञ राजा चक्रधर सिंह की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय रायगढ़ में दस दिवसीय अखिल भारतीय चक्रधर संगीत एवं नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे। समारोह शाम सात बजे रामलीला मैदान में शुरू होगा।

           मुख्यमंत्री रायपुर से अपरान्ह तीन बजे शासकीय विमान द्वारा रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। डॉ. सिंह वहां 3.50 बजे एक प्राईवेट होटल का शुभारंभ करने के बाद शाम 4.10 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में राज्य शासन की ओर से रायगढ़ की जनता को सिटी बस सेवा की सौगात देंगे। वे इस मौके पर कई सिटी बसों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे स्टेशन चौक पर रानी बसंतमाला स्मृति ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ चौक का लोकार्पण करने के बाद शाम 4.40 बजे नटवर शासकीय हाईस्कूल के मैदान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। डॉ. सिंह इस कार्यक्रम के बाद शाम सात बजे वहां रामलीला मैदान में चक्रधर संगीत एवं नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे। रायगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन वहां से सवेरे 9.10 बजे शासकीय विमान द्वारा रवाना होकर 9.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय रायगढ़ में इस बार आयोजित हो रहे दस दिवसीय कार्यक्रम में गायन, वादन एवं नृत्य के शीर्षस्थ कलाकारों से लेकर नई पीढ़ी के प्रतिभाशाली फनकार अपनी प्रस्तुति देंगे। पद्म विभूषण पं. जसराज, पदम विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया, पदम विभूषण उस्ताद अमजद अली खॉ, पदम भूषण बेगम परवीन सुल्ताना, पद्मश्री अनुज शर्मा एवं निजामी बंधु इस वर्ष के विशेष आमंत्रित कलाकार है। कार्यक्रम के प्रथम सांस्कृतिक संध्या को पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खॉ एवं अमान-अयान अली खॉ के सरोद वादन का कला प्रेमी रसास्वादन करेंगे।     कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितम्बर को भगवान गणेश की वंदना से होगा। कलागुरू श्री वेदमणि सिंह द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के पश्चात रायपुर की श्रीमती यास्मीन सिंह नृत्य नाटिका शक्ति स्वरूपा प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खॉ का सरोद वादन होगा।

close