अशोक जुनेजा बनाए गए एडीजे इंटेलिजेन्स

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

images (3)

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर-आज देर शाम पुलिस महकमें में मंत्रालय से भारी फेरबदल का आदेश निकलते ही चर्चा का विषय बन गया है। नए आदेश के अनुसार मुकेश गुप्ता की जगह अशोक जुनेजा को एडीजे इंटेलिजेंस बनाया गया है। लेकिन मुकेश गुप्ता के पास ईओडब्लू और एसीबी का प्रभार यथावत रहेगा।

मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार तीन आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में भारी फेरबदल किया गया है। मुकेश गुप्ता से इंटेलीजेन्स वापस लेकर अशोर जुनेजा को सौंपा गया है। जबकि अरूण देव गौतम को यातायात पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक ,दुर संचार से मुक्त कर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सचिव गृहविभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।

बड़े फेरबदल में आज मुकेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता एवं ईओडब्लू एवं एसीबी को अतिरिक्त महानिदेशक, गुप्तवार्ता के पद मुक्त कर दिया गया है। आदेश के अनुसार गुप्ता के पास एसीबी और ईओडब्लू का प्रभार यथावत रहेगा।

आईपीएस अशोक जुनेजा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी/सचिव गृहविभाग को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अशोक जुनेजा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सचिव गृह विभाग के कार्यभार से मुक्त रहेंगे।

इसी तरह अरूण देव गौतम पुलिस महानिरीक्षक,प्रशिक्षण भर्ती रेलवे एवं यातायात पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक,दूरसंचार (अतिरिक्त प्रभार) को वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सचिव,गृहविभाग का पद सौंपा गया है।

close