विकास के लिए संतुलन और तालमेल जरूरी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

CVO DF and GM Vigबिलासपुर–साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इंदिरा विहार स्थित मानव संसाधन विकास सभागृह में आयोजित सम्मेलन में कम्पनी के निदेषक वित्त ए.पी. पण्डा और मुख्य सतर्कता अधिकारी जी. जनार्दन विशेष रूप से उपस्थित थे ।

       इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक सिविल एस.सी. दुबे ने कहा कि स्टेक होल्डर मीट उपभोक्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद का मंच प्रदान करता है। आपसी परिचर्चा से दोनों पक्षों को संतुलन एवं तालमेल के विकास में सहायता मिलेगी ।

       एसईसीएल के निदेषक वित्त ए.पी. पण्डा ने कहा कि हमारे सभी उपभोक्ता एसईसीएल के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इसे महत्वपूर्ण आयोजन बताया और संबंधित सभी पक्षों की समीक्षात्मक राय ली । इस अवसर पर पण्डा ने मिले सुझावों पर विचार के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

       मुख्य सतर्कता अधिकारी जी. जनार्दन आईपीएस ने कहा कि कार्य करते समय नियम-कानून, निर्देशों का भली भांति पालन किया जाए, इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है ।

       इस मौके पर विभिन्न उपभोक्ताओं की टीम जिसमें केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड, प्रिज्म सीमेंट, अदानी पावर, जीएमआर, लाफार्ज इण्डिया प्रायव्हेट लिमिटेड, एमपीपीजीसीएफ, लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड, एनकेसीपीएल, महाजेनको, एनटीपीसी, अम्बुजा सिमेन्ट, एसीसी लिमिटेड सहित विभिन्न उद्योग के प्रतिनिधि, सप्लायर्स उपस्थित थे।

close