रोजगार पर प्रदेशवासियों का पहला हक-जोगी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

amit_jogi360x270रायपुर— कांग्रेस विधायक अमित जोगी ने आउटसोर्सिंग के विरुद्ध अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयान को प्रदेश के बेरोजगारों के प्रति अपामान जनक बताया है। मालूम हो कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बयान में कहा है कि राज्य में शिक्षकों के हज़ारों पद रिक्त है। आउटसोर्सिंग से नियुक्तियों में पहली प्राथमिकता प्रदेश के बेरोजगारों को ही दी जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बयान की निंदा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं का एकाधिकार है। प्रदेश के युवाओं को  सरकार की प्राथमिकता की भीख नहीं चाहिए। कौशिक जी का यह कहना कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को आउटसोर्सिंग से नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जायेगी। यह सरासर गलत है।

                          जोगी ने कहा कि प्राथमिकता के नाम पर दूसरे राज्यों के लोगों को छत्तीसगढ़ में लाने की भाजपा सरकार की साजिश है। आउटसोर्सिंग उसी साजिश को अंजाम देने का रास्ता है। अगर पद रिक्त हैं और प्राथमिकता ही देना है तो आउटसोर्सिंग की जरुरत ही क्या है।  जोगी ने कहा कि सरकार को आउटसोर्सिंगश् का नियम लागू करने नहीं दिया जाएगा।

close