कान्हा का दर्शन करने बड़े मंदिर पहुंचे “कान्हा…..”

Chief Editor
1 Min Read

IMG_20150905_233046

बिलासपुर । जन्माष्टमी पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी पूरा शहर श्याम रंग में डूबा रहा। इस बार भी बच्चों को कान्हा  के रूप में सजाने- संवारने की रूचि लोगों ने ली। इस तरह से सजे हुए कई कान्हा सदर बाजार में सिम्स के सामने स्थित वेंकटेश मंदिर ( बड़े मंदिर ) भी पहुंचे।

received_1636866613255467

 

शहर में हमेशा की तरह इस बार भी करीब सभी मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व पर भक्ति-भाव के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बड़े मंदिर में भी लोगों का हुजूूम उमड़ पड़ा। जहां जन्माष्टमी पर झांकी और झूले सजाए जाते हैं। जिसका दर्शन करने बरसों से इस मंदिर पर लोग पहुंचते हैं। जिससे भक्ति में सराबोर लोगों के मेले जैसा माहौल बनता है। इस भीड़ में कई बच्चे कान्हा की वेशभूषा में पहुंचे थे। जिसके चेहरे पर बाल-सुलभ मुस्कान और पूर्ण निःश्चल भाव में  ईश्वर की झलक दिखाई दी। इसीलिए कान्हा का दर्शन करने आए कान्हा भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे।

close