शासन ने पेश किया जवाब

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high court cgबिलासपुर—-प्रदेश सरकार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति प्रकरण की सुनवाई मामले में अपना रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दिया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य शासन और पूर्व मुख्यमंत्री को दायर याचिका का जवाब देने को कहा था। आज शासन ने अपना जवाब पेश कर दिया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                       मालूम हो कि भाजपा आदिवासी नेता संतकुमार नेताम की याचिका पर कोर्ट ने पिछली सुनवाई में अजीत जोगी और राज्य शासन से जवाब मांगा था। अजीत जोगी के वकील डॉ.निर्मल शुक्ला ने आज कोर्ट से जबाव देने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है।

                         मामला 2001 मरवाही विधासभा उपचुनाव में जोगी के जाति प्रकरण को लेकर भाजपा के संतकुमार नेताम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग नई दिल्ली में शिकायत किया था कि अजीत जोगी आदिवासी समाज से नहीं है इसलिए वे मरवाही से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। नेताम ने बताया था कि मरवाही विधानसभा अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित है।

close