वार्ड-वार्ड जाकर समस्याओँ से रू-ब-रू हो रहे अमर

Chief Editor
4 Min Read

amar meating

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।   प्रदेश के वाणिज्यिक कर, नगरीय निकाय एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने   सरकण्डा परिक्षेत्र के वार्ड क्रं.- 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58 एवं 59 के सामुदायिक भवन राजस्व कालोनी, त्रिवेणी नगर स्थित चंद्रा समाज सामुदायिक भवन, ठाकुर समाज भवन, ठाकुर समाज भवन बंधवापारा, शिव मंदिर इमलीभाठा, गणेश सांई मंदिर सामुदायिक भवन, मंगल भवन कपिल नगर, धीवर समाज भवन, मुक्तिधाम चौक एवं सीपत चौक स्थित संस्कार भवन में आयोजित वार्ड बैठकों में कार्यकर्ताओं एवं वार्ड के नागरिकों से सीधे रूबरू होकर वार्डो की समस्याओं ककी जानकारी ली । श्री अग्रवाल ने लोगो की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनकर तत्काल निराकरण के आदेश दिए।

अधिकांश वार्डो में साफ सफाई, जल आपूर्ति, राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के संदर्भ में चर्चा की। श्री अग्रवाल ने नगर निगम के एमआईसी सदस्यों एवं नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं को दूर करने का आदेश देते हुए कहा कि, अगर वार्ड का पार्षद या नगर निगम के अधिकारी आपकी समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे है, तो आप मुझसे सीधे मुलाकात करके अपनी समस्याओं से सीधे मुझे अवगत करा सकते है, इसमें किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं है। श्री अग्रवाल ने वार्डो की बैठकों में 15-15 लाख रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही क्षेत्र के युवाओं ने जिम निर्माण की भी मांग रखी जिसे श्री अग्रवाल ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। कुछ वार्डो में सामुदायिक भवन एवं सुलभ शौचालय की भी मांग लोगों ने रखी, जिसका निर्माण शीघ्र कराये जाने की बात श्री अग्रवाल ने कहीं ।
श्री अग्रवाल ने वार्ड बैठकों में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, वार्ड के लोगों की समस्याओं के साथ साथ वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्ण रूप से सजग प्रहरी की तरह कार्य करें ।
इस मौके पर श्री अग्रवाल के साथ नगर निगम के महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, भाजपा नेता रामदेव कुमावत, जोन प्रभारी विजय ताम्रकार, मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा, रत्तु मिश्रा, श्रीमती ममता ताम्रकार रमेश जायसवाल, उमेश चंद्रकुमार, राजेश दूसेजा, सतीश गुप्ता, संतोष पक्कड, गीता रजक, संतोष ठाकुर, प्रवीण तिवारी, अर्जुन तिर्थानी, राजू जाधव, किशोर ठाकुर, नैन सिंह परिहार, डाॅ राघवेन्द्र सिंह, राजू ताम्रकार, शेखर अग्रवाल, संतोष मिश्रा, सम्राट, पदमन पटेल, डी.के. साहू, विभा गौरहा के साथ साथ नगर निगम के अधिकारी पी.के. पंचायती, कुमार लहरे, एवं सी.के. मानिक विशेष रूप से उपस्थित रहें। बैठकों में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रविवार को भी बैठक लेंगे अमर
श्री अग्रवाल 23 अगस्त रविवार को वार्ड के बैठकों के साथ नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें। श्री अग्रवाल  नगर के वार्ड क्रं.- 12, 13, 17, 18, 19, 20, 22, 23 एवं वार्ड क्रं.- 24 में वार्ड बैठक लेगें। वार्ड बैठक के अलावा वे सायं 4 बजे होटल आनंदा इम्पीरियल के सामने व्यापार विहार रोड बिलासपुर के बिलासपुर चैलेन्ज कप 2015, 7 ए साइड फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित होगें।

close