कलेक्टर ने किया मितानिन को सस्पेंड..शिक्षकों की अनुपस्थिति में वेतन वृद्धि रोकने के दिये निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

कांकेर।जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर रानू साहू ने सभी विभागों के अधिकारियों से शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित समीक्षा बैठक ली गई। सभी विभागों के अधिकारियों को जनसंवाद के शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से किये जाने के निर्देश दिये। बैठक मे बिजली विभाग के अधिकारी से लंबित कार्यों की जानकारी लेकर शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिये।बिजली विभाग के अधिकारी को जिले के सभी निवास के बाहर मीटर लगाने के निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग के अधिकारी से गैस कनेक्शन वितरण संबंधी जानकारी लेकर सभी हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण करने निर्देशित किए। इसके अलावा ग्रामवासियों को गैस रिफिल भरवाने के लिए ग्रामीणें को सहकारी विभाग के अधिकारी द्वारा प्रेरित किये जाने निर्देश दिये।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र के बारे मे जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य अधिकारी को स्मार्ट कार्ड उपयोग निजी अस्पताल मे रोक लगाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों मे सचिव, पटवारी व मितानिन द्वारा ग्रामवासियों को स्मार्ट कार्ड के उपयोग के बारे मे समझाने स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने प्रेरित किये जाने निर्देश दिये। इसके अलावा कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रो मे स्मार्ट कार्ड का उपयोग किये जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन खिलाने निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को पानीडोबरी मे बच्चे की मौत के पश्चात् मितानिन को निलंबित करने निर्देशित किये।

जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल मे शिक्षकों की अनुपस्थिति में वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों मे छापेमारी कार्यवाही कर शराब जब्ती बनाये। इसके अलावा उन्होंने आबकारी विभाग को सर्तक रहने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने संचार क्रांति योजना के अंतर्गत स्काई योजना के नोडल अधिकारियों से मोबाइल वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की और सभी हितग्राहियों से नगर पालिका द्वारा प्राप्त पावती व आधार कार्ड के आधार पर मोबाईल हितग्राहियों को प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मे मोबाईल वितरण करने आंगनबाड़ी कार्यकताओं की मदद ली जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close