नक्सलियों ने मिक्चर मशीन-टेंकर को किया आग के हवाले,सड़के भी खोद डाली

Shri Mi
2 Min Read

दंतेवाड़ा।जवाली गांव के अरनपुर थाना के बालक आश्रम के सामने बन रहे पुलिया निर्माण के काम में लगी मिक्चर मशीन के साथ ही ग्राम पंचायत के पानी टैंकर को 15 अगस्त के रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। दहशत की वजह से ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अरनपुर थाने में 17 अगस्त को दी।15 अगस्त की रात नक्सलियों ने जो जबेली में आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद समेली से बर्रेम के बीच चार जगह सड़के खोदी। इस सड़क को नक्सली 3 महीने पहले ही 6 जगह खोद चुके थे। एक बार फिर से उन्होंने सड़क को खोद डाला। बीते 10 दिनों में नक्सली दंतेवाड़ा थाना के अलग-अलग इलाकों में 6 ट्रक,दो बस एक JCB एक पानी टैंकर, एक मिक्सचर मशीन को आग के हवाले कर चुके हैं।नक्सली के जनमिलिशिया सदस्य इस आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।थाना के एएसआई डीडी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्दी ही क्षेत्र के अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी की जाएगी।बता दें कि हफ्ते भर पहले ही गामवाड़ा में नक्सलियों ने दो यात्री बसों सहित एक ट्रक को आग लगा दी थी घटना के बाद बस में मानव कंकाल मिला था।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close