शिक्षाकर्मी संविलयन :आभार और मांग सम्मेलन की तैयारी,18 अगस्त की बैठक में पदोन्नति-क्रमोन्नति को लेकर भी बनेगी रणनीति

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सभी जिला में 18 अगस्त को बैठक आयोजित की गई है।प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से “मिशन है पदोन्नति, लक्ष्य है क्रमोन्नति” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया एवं मुख्यमंत्री के समक्ष क्रमोन्नति,वेतन विसंगति व 08 वर्ष का बंधन खत्म करने की मांग को रखने का निर्णय हुआ है। कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में सभी जिला में बैठक 18 अगस्त को व सभी ब्लाक में बैठक 19 अगस्त 2018 को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया है कि जिला बैठक में जिला स्तरीय सम्मेलन का निर्णय लिया जाएगा तथा जिन्हें अतिथि बनाना है उसकी भी तैयारी,स्थान का चयन अनिवार्यतः किया जाएगा, एवम जिला स्तरीय आभार व मांग सम्मेलन को 04 सितंबर तक पूर्ण किया जाना है।

संजय ने बताया कि सहायक शिक्षक को शीघ्र उच्च वेतनमान देने हेतु प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22000 रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति की कार्यवाही किया जाए साथ ही उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नति किया जाए व पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के प्राचार्य के पदों पर शिक्षक (एलबी) संवर्ग के अतिशीघ्र पदोन्नति किया जाने का विषय बढ़ाया गया है ।

सचिव स्तर पर संविलियन पश्चात पदोन्नति, सहित अन्य सभी सुविधाओं के साथ राजपत्र के प्रकाशन के लिए प्रयास किया जाएगा।संविलियन किये गए शिक्षक lb संवर्ग को अगस्त माह में ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत संविलियन आदेश जारी किया हो,इस हेतु प्रयास किया जाएगा।उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने वर्तमान परिस्थिति में हड़ताल को उचित नही मानते हुए सम्मेलन के माध्यम से आभार व मांग सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया।संघ की विचारधारा के विपरीत कार्य करने वाले पदाधिकारियों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close